डा. यशोदा मीणा
From meenawiki
Revision as of 12:15, 11 November 2014 by Rajbrijesh (Talk | contribs)
समाज सुधारक व मीणासमाज को प्रतिष्ठित स्थान दिलाने वाले स्व. श्री चिमन सिंह मीणा के यशस्वी वंश में 15 जून 1955 में उत्पन्न डा. यशोदा मीणा अजमेर राजकीय महाविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त कर राजस्थान विश्वविध्यालय से एम फ़िल व पी एच डी की उपाधि प्राप्त की। वर्तमान में आप इतिहास के वरिष्ठ प्राध्यापक के रूप में बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय में अध्यापन कार्य कर अपने पिछ्ड़े समाज को प्रगति की ओर प्रेरित कर रहीं हैं।
आपने अकाशवाणी से मीणासमाज पर परिचर्चाओं में संभागिता की तथा समय-समय पर शोध पत्र वाचन कर व उन्हें प्रकाशित करा कर लेखन क्षेत्र में विदुषी होने का अपना अच्छा परिचय देती रहीं हैं।
यह लेख एक आधार है। इसे बढ़ाकर आप मीणा विकिपीडिया की सहायता कर सकते हैं।