बांकी माता
From meenawiki
Revision as of 11:53, 11 November 2014 by Rajbrijesh (Talk | contribs)
बांकी माता का मंदिर, ग्राम रायसर, पंचायत समिति जमवारामगढ़, ज़िला जयपुर में रायसर पहाड़ पर स्थित है. उत्तरी अरावली की चोटी पर श्री बांकी माता एवं रायसर कस्बे के दक्षिण पूर्व में श्मशान में मसाणिया भैरव बाबा के पांच दिवसीय लक्खी मेले की व्यवस्थाओं को लेकर पंचायत एवं बांकी माता सेवा समिति ने तैयारियां करते हैं । मार्च महिने में लगने वाले लक्खी मेले में लाखों भक्त पहुंचते हैं । मार्च महिने में बांकी माता एवं मसाणिया भैरव बाबा का मुख्य मेला भरता है ।
यह लेख एक आधार है। इसे बढ़ाकर आप मीणा विकिपीडिया की सहायता कर सकते हैं।