माटी का लाल मीणा-गुर्जर
From meenawiki
नक्षत्र एंटरटेनमेंट की सामाजिक सदभाव का संदेश देने वाली राजस्थानी फिल्म माटी का लाल मीणा-गुर्जर के निर्देशक लखविंदर सिंह और निर्माता नितिन जोशी हैं। फिल्म की पटकथा कन्नन अय्यर ने लिखी है। सिनेमेटोग्राफी एस जहांगीर की हैं। गीत सूरज दाधीच ने लिखे हैं तथा संगीत सतीश देहरा ने दिया। मुख्य कलाकारों में नितिन जोशी, नेहाश्री, रमेश घुनावत, स्वाति अग्रवाल, सुदीप सारंगी, सिंकदर चौहान, अंदाज खान, प्रदीप मीणा, सिराज खान एवं अन्य हैं।
यह लेख एक आधार है। इसे बढ़ाकर आप मीणा विकिपीडिया की सहायता कर सकते हैं।